आप सभी को बता दें कि आज संकष्टी चतुर्थी है ऐसे में इस दिन भगवान गणेश का पूजन करते हैं और वह विघ्नहर्ता और विद्यादाता हैं. इसी के साथ वह धन-संपत्ति देने वाले हैं. कहा जाता है जीवन में सुख-समृद्धि‍ पाने के लिए और ऋण से मुक्ति के लिए गणेश ऋण मुक्ति स्तोत्र का पाठ सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. तो आइए जानते हैं इस पाठ को. इस गणेश ऋण मुक्ति स्तोत्र का पाठ करके पाएं जीवन में सुख-समृद्धि‍ - ध्यान ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्। ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्।। ।।मूल-पाठ।। सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।1 त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित:। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।२ हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित:। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।3 महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित:। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।4 तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित:। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।5 भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।6 शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक:। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।7 पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित:। सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।८ इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं, एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित:। दारिद्र्यं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत्।। कहा जाता है इस स्त्रोत का जाप कर आप सभी कर्जों से मुक्ति पा सकते हैं और सभी क्षेत्रों में आपको लाभ भी मिल सकता है. घर को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए करें यह उपाय आज से शुरू हुआ बैशाख मास, करें यह उपाय और इन मन्त्रों का जाप घर के इस कोने में रखे जेवर होगी दुगनी वृद्धि