संकेत महादेव सागर और प्रशांत सुरेश ने बुधवार को यहां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की पुरुष 55 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते. रिपोर्ट्स के अनुसार शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के संकेत ने 138 किग्रा से क्लीन एवं जर्क में नया रिकॉर्ड बनाया जबकि कुल 244 किग्रा का वजन उठाकर इसी स्पर्धा का रिकॉर्ड भी कायम रखा. आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि प्रशांत ने स्नैच में 110 किग्रा का वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया जो पहले पुडुचेरी के आर माधवन के नाम था. संकेत ने कहा कि मैंने खेलो इंडिया युवा खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. अपनी सफलता दोहराने को बेताब था. मुझे खुशी है कि मैंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. विशाल के आलराउंडर प्रदर्शन से जीती टीम बिना बैट के मैदान पर उतरे MS धोनी और करने लगे क्यूरेटर का काम, देखें वीडियो T20 वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया मुश्किल टारगेट, शेफाली ने खेली तूफानी पारी