आप सभी जानते ही हैं कि आज 19 अगस्त है और भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. ऐसे में आज के दिन श्री गणेश चतुर्थी और बहुला चतुर्थी व्रत को करते हैं और इसी के साथ इस दिन को बहुला चौथ के नाम से भी पुकारते हैं. ऐसे में आज के सिन सभी राशियों वाले कुछ ख़ास उपाय कर सकते हैं जो उन्हें सफलता दिलाने में कारगर साबित होंगे. यह उपाय सभी राशि के लोग कर सकते हैं. उपाय - चन्द्रमा को अर्घ्य दें और गाय माता के दूध और उससे बनी वस्तुओं का सेवन न करें. इसी के साथ आज गेहूं और चावल से बनी चीज़ें भी न खाएं और श्री गणेश और गाय माता को जौ और सत्तू का भोग लगाएं. राशिनुसार करें ये उपाय - मेष- आज इस राशि के लोग गणेश जी के मंदिर जाएं और उन्हें मोदक या पीली बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं. वृष- आज इस राशि के लोग शाम को गाय और बछड़े को रोटी पर गुड़ रखकर खिला सकते हैं. मिथुन- आज इस राशि के लोग गणेश जी के आगे घी का दीपक लगाकर इस मंत्र का जाप करें- मेधोल्काय स्वाहा. कर्क- आज इस राशि के लोग गाय माता को रोटी और मिश्री का भोग लगाएं. सिंह- आज इस राशि के लोग गणेश जी की कपूर से आरती करें और उनके 108 नामों का जाप करें. कन्या- आज इस राशि के लोग गऊशाला में हरा चारा और काला नमक दान करें. तुला- आज इस राशि के लोग रात को आंखें नीचे करके चन्द्रमा को अर्घ्य दें. वृश्चिक- आज इस राशि के लोग गाय माता को रोली-चावल का टीका लगा कर काला नमक रोटी पर रखकर खिला सकते हैं. धनु- आज इस राशि के लोग भगवान गणेश को देसी घी और दुर्वा अर्पित करें. मकर- आज इस राशि के लोग घर में गाय माता की प्रतिमा स्थापित करें अन्यथा किसी मंदिर में भेंट करें. कुंभ- आज इस राशि के लोग सूर्य ढलने के बाद गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें- वक्र तुण्डाय हुं. मीन- आज इस राशि के लोग गेहूं, जौ और चने मिलाकर उबालें और फिर उन्हें ठंडा करने के बाद गाय माता को अपने हाथों से खिला सकते हैं. 18 अगस्त को है कजरी तीज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि घर के इस कोने में रखे फेंगशुई गाय, हर काम में मिलेगी सफलता इस महीने भूल से भी ना करें दही का सेवन वरना...