मरीन पार्क में बच्चो के लिए मछली बन गए सांता क्लाज

आज हम आपको बताते है की दक्षिण अफ्रिका के प्रमुख शहर डरबन में स्थित मरीन थीम पार्क के बारे में। यहां पर इन दिनों बच्चे काफी ज्यादा पहुँच रहे है क्योंकि उन्हें पहले से ज्यादा मजा जो आरहा है। पहले एक्वेरियम में केवल मछलियां ही दिखाई देती थी लेकिन अब इन दिनों सांता क्लाज भी दिखाई देते है वे बच्चो के लिए पानी के अंदर है, जैसे ही बच्चे मछलिया देखने के लिए एक्वेरियम के करीब जाते है अचानक सांता क्लाज सामने आकर बच्चो को हाथ दिखाते है।

1. यह एक्वेरियम युशाका मरीन वर्ल्ड का एक हिस्सा है जहां पर 200 से अधिक समुद्री प्रजातियां है हॉलिडे फेस्टिवल के इस सप्ताह में यहां पर 2 लाख से ज्यादा लोगो के पहुँचने का अनुमान जताया गया है।

2. यह मरीन थीम पार्क कुल मिलाकर 40 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है, इसमें चार सेक्शन है। यह बहुत ही सुंदर है सी वर्ल्ड के अलावा वाइल्ड, बीच और विलेज वॉक भी है।

छतो पर तेजी से साइकिलिंग करता है यह शख्स

आपने देखा मोहर्रम के मातम का ये रूप

इन्हें थी मकड़ी की इतनी परवाह, कि घर का कीमती सामान जलने दिया

Related News