जब बजे रात के बारह एक हरियाणवी गीत है. इस गीत में सपना चौधरी और मिठू ढुकिआ मुख्य रोल में हैं. यह हरियाणवी एल्बम हिट्स का गाना रामदिया लिटानी ने गाया हैं. इस लेटेस्ट गाने का म्यूज़िक विनयराज ने कंपोज किया व गाने के बोल रामदिया लिटानी की क़लम से तैयार किए गए हैं. इस गाने का निर्देशन घनु अरोड़ा ने किया हैं. गाने में दर्शाया गया है कि जब रात के बारह बजते हैं तो आशिक अपनी काल्पनिक प्रेमिका के सपनो में खोने लगता हैं और सपनो में ही उसके साथ घूमता हैं साथ ही वह उसे काफी तंग करता हैं. उसके प्यार में वो पागल सा हो गया हैं और सपने में आती जाती प्रेमिका का पीछा करने में वह लगा रहता है. Baje Raat Ke 12 Song Lyrics जब बजे रात के बारह तेरा आया याद चौबारा मैंने सोच्या याद करे सै कोई मानस दिल का प्यारा तेरे बिन जी मेरा नहीं लागे आँख मेरी सो सो ने जागे आंदी जांदी करे इशारे मत जोबन चूर रहे सै प्यार तेरे में पागल सु मैंने हरदम तेरी बाट रहे देखे रे मेरे यार मैंने न्यू कहवे सै भाई रे तेरा प्यार कसुता लागे तेरे बिन जी मेरा नहीं लागे आँख मेरी सो सो ने जागे दूर खड़ी क्यों बात करे तू आजा ने तेरी पोली भरदु चीज की कसूती घडी राम ने वि जोर तने मैं धरलू तेरे ते दो बात प्रेम की करलू मैंने घनी प्यारी सी लागे तेरे बिन जी मेरा नहीं लागे आँख मेरी सो सो ने जागे. यह भी पढ़ें... बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही लड़की को पकड़कर रास्ते में 4 लड़कों ने किया गैंगरेप क्यों इतना तू इग्नोर करे मैंने गले लगाने से... पति की यह चीज देखकर नहीं मनाई नवविवाहिता ने सुहागरात सपना चौधरी भी रह गई दंग, जब इस हरयाणवी गाने पर जमकर झूमी भोजपुरी एक्ट्रेस चाँदनी सिंह बंधा होजा सै पानी पानी, वा मुडके ने परी खाजा सै