बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं. सारा केदारनाथ आपदा पर बनी फ़िल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सारा ने हाल ही में मीडिया से इस फ़िल्म और एक्टिंग के बारे में कई सारी बातें की. इसके साथ ही उतराखंड की सरकार ने शूटिंग के वक़्त कितना सपोर्ट किया इस सवाल पर भी फ़िल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपनी बात रखी. अभिषेक ने कहा कि 'उत्तराखंड सरकार ने शूटिंग के दौरान काफी मदद की.' इसके साथ ही सारा अली खान ने श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर की भी तारीफ़ की और कहा 'मैंने उनकी फ़िल्म धड़क देखी जोकि मुझे बेहद पसंद आई. उम्मीद करती हूं कि अब सभी को मेरी भी फ़िल्म पसंद आएगी.' इस इवेंट में सारा अली खान काफी ज्यादा कॉंफिडेंट नज़र आईं. सारा ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'वह करीना से उनका प्रोफेशनलिज्म सिखना चाहती है बाक़ी उन्होंने कपड़े पहनना और बात करने का सलीक़ा इन सब की टिप्स वो सिर्फ़ उनकी मां, अमृता से ही लेती है.' आपकी जानकारी के लिए बता दे फ़िल्म केदारनाथ रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में आ चुकी हैं कई बीजेपी नेताओं ने इस फिल्म पर बैन की मांग की हैं. राजनीतिक पार्टियों का आरोप है कि फ़िल्म में लव जिहाद दिखा कर केदारनाथ जैसी पवित्र जगह का अपमान किया जा रहा है. मीडिया से पूछे गए इस सवाल पर फ़िल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा कि 'हमें किसी ने अप्रोच नहीं किया और हमारी फ़िल्म सेंसर में जाएगी और उसके बाद लोग कहें तब ज़्यादा अच्छा होगा.' सौतेली माँ करीना के बारे में ऐसी बात सुनकर सारा ने कर लिए अपने कान बंद केदारनाथ के ट्रेलर लॉन्चिंग में दिखा सारा का बेहद हॉट लुक KEDARNATH TRAILER : त्रासदी के बीच सारा और सुशांत के प्यार की जंग है फिल्म की कहानी