साल 2018 में केदारनाथ और सिम्बा जैसे फिल्मों से कहर बरपाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान कम समय ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. सारा अक्सर ही अपनी ड्रेसिंग सेंस और फोटो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वहीं बॉलीवुड में सफल डेब्यू के बाद सारा द्वारा अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि एक एक्टर के तौर पर उनके लिए सबसे जरूरी चीज क्या होती है? अदाकारा सारा अली खान द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया है कि एक अभिनेता के तौर पर फिल्म साइन करने से पहले वो अपने रोल में क्या देखती हैं? सारा कहती है कि, 'मैं अपने करियर को एक नए चैप्टर की तरह ही देखती हूं. अतः मेरे लिए एक्टिंग करना बहुत मायने नहीं रखता है और मेरा मानना है कि अच्छा काम करना और अपने फेम को याद रखना भी बेहद जरूरी है. आगे अदाकारा कहती है कि एक चीज जो मेरे लिए बहुत जरूरी है वो है विश्वास. चाहें किसी फिल्म में मेरा रोल हो या मेरा डायरेक्टर या मेरी स्क्रिप्ट, हर चीज में विश्वास जरूरी है.'आपको जानकारी के लिए बता दें कि सारा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मों में कदम रखा है और इन दिनों सारा अली खान इमतियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. वे इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएगी. 'शानदार' ने बिगाड़ दिया शाहिद का दमदार खेल, कहा-करियर से मिटा दूं यह फिल्म कबीर सिंह : उम्मीदों पर खरी उतरी जुनूनी आशिक की कहानी, पहले दिन बंपर कमाई लाल सिंह चड्ढा : तीसरी बार जमेगी आमिर-करीना की जोड़ी, झूम उठे फैंस बॉलीवुड में आने के लिए इस पंजाबी एक्ट्रेस के सामने रखी गई थी गंदी शर्त, अब किया खुलासा