सरबजीत सिंह की बहन दलबीर का निधन, पाकिस्तान से भाई को लाने के लिए छेड़ा था आंदोलन

जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन हो गया है। मिली जानकारी के तहत उनका निधन बीते शनिवार देर रात को हुआ। करीब 60 साल की दलबीर कौर के निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) कहा गया है। आप सभी को यह भी बता दें कि पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए उनकी बहन ने मुहिम छेड़ी थी। जी हाँ और मिली जानकारी के मुताबिक, दलबीर कौर का अंतिम संस्कार आज पंजाब के भिखीविंड में किया जाएगा। आप सभी को हम यह भी बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और साल 1991 में मौत की सजा सुनायी थी।

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने साल 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी और इसके बाद अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी। आप सभी को हम यह भी बता दें कि सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है। वह भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चला आया है, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह सब होने के बाद उसे फांसी की सजा सुना दी गई।

वहीं दूसरी तरफ सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर दिसंबर 2016 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई थीं। आपको बता दें कि कौर साल 2005 में बीजेपी के तब नजदीक आयीं थीं जब वह अपने भाई को जेल के बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रही थीं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि सरबजीत सिंह के जीवन पर बॉलीवुड में एक फिल्म बनी थी और इस फिल्म में सरबजीत सिंह का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया था। वहीं इस फिल्म में उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार एश्वर्या राय ने निभाया था।

शिवसेना को बचाने मैदान में उतरी रश्मि ठाकरे, संजय राउत बोले- 'आना ही पड़ेगा चौपाटी में'

MVA के खेल को अच्छे से समझो शिवसैनिकों: एकनाथ शिंदे

सूर्य देव को इन मन्त्रों से करें खुश, होगा बड़ा चमत्कार

Related News