इटारसी से गजेंद्र राजपूत की रिपोर्ट इटारसी/ब्यूरो । नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ढोल प्रतियोगिता जय स्तंभ चौक पर 30 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की गई । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सुभाष गंज वार्ड पार्षद श्रीमती कीर्ति संजय दुबे, पार्षद श्रीमती सीमा भदोरिया, श्रीमती राजेश्री रमेश धुरिया , श्री राहुल प्रधान, श्री दिलीप गोस्वामी, श्रीमती मीना साहू के पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक साहू एवं समाजसेवी श्री राकेश पांडे एंकर उपस्थित थे। जय स्तंभ चौक पर ढोल प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार बाबरिया ने श्री पंकज चौरे सहित अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पूरे प्रयास है कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पवित्र भूमि इटारसी में नगर पालिका अपने दायित्व के निर्वहन के साथ-साथ शहर में सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद एवं अन्य सरोकार की दुनिया में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य स्तर की ढोल प्रतियोगिता हमने कराई है और इसका उद्देश्य केवल इतना है की हमारे शहर के कलाकारों की मध्यप्रदेश में एवं अन्य राज्यों में स्थाई पहचान बने। उन्होंने सभी कलाकारों को एवम ढोल पार्टियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम को समाजसेवी प्रमोद पगारे ने संबोधित किया एवं संपूर्ण ढोल प्रतियोगिता की जानकारी दी। सरस्वती ढोल पार्टी बनी विजेता: ढोल प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार गत वर्ष की राज्य स्तरीय विजेता मां सरस्वती ढोल पार्टी न्यू यार्ड रोड नाला मोहल्ला को दिया गया ।द्वितीय पुरस्कार साईं ढोल पार्टी पुरानी इटारसी को एवं तृतीय पुरस्कार सोनू ढोल पार्टी पुरानी इटारसी को दिया गया। इसके अलावा श्याम ढोल पार्टी मेहरा गांव एवं रोहित धमाल पार्टी सूरजगंज को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार में नगद राशि स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राजपूत एवं पार्षद गणों ने वितरित किए । पार्षद राहुल प्रधान ने प्रथम विजेता मां सरस्वती ढोल पार्टी के संचालक संजीव रोहरे को गोल्ड मेडल पहनाया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पार्षद राहुल प्रधान द्वारा किया गया। केदारनाथ के पास गिरा बर्फ का पहाड़, वीडियो देखकर काँप जाएंगे आप रैम्प पर पहुँचते ही डांस करने लगीं मलाइका अरोड़ा, वीडियो वायरल रामबाई के बिगड़े बोल, सबके सामने कलेक्टर से बोली- 'आंखें फूट गई है क्या?'