आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों चै‍त्र नवरात्रि चल रही है. ऐसे में इन दिनों में नवदुर्गा की साधना तो सभी करते हैं, लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां सरस्वती की साधना बहुत फलदायी मानी गई है. जी हाँ, कहते हैं अगर आप अपनी राशि के अनुसार सरस्वती मंत्र जपेंगे तो निश्‍चित ही मां शारदा सुख, संपत्ति, विद्या, बुद्धि, यश, कीर्ति, पराक्रम, प्रतिभा और विलक्षण वाणी का आशीष प्रदान करती है. वहीं अगर बच्चे अपनी राशि के अनुसार नवरात्रि के अष्टमी या नवमी की तिथि को माँ सरस्वती की पूजा करते हैं तो उन्हें हर परीक्षा में सफलता मिल सकती है. आइए जानते हैं राशि के अनुसार सरस्वती मंत्र- मेष- ॐ वाग्देवी वागीश्वरी नम: वृषभ- ॐ कौमुदी ज्ञानदायनी नम: मिथुन- ॐ मां भुवनेश्वरी सरस्वत्यै नम: कर्क- ॐ मां चन्द्रिका दैव्यै नम: सिंह- ॐ मां कमलहास विकासिनि नम: कन्या- ॐ मां प्रणवनाद विकासिनि नम: तुला- ॐ मां हंससुवाहिनी नम: वृश्चिक- ॐ शारदै दैव्यै चंद्रकांति नम: धनु- ॐ जगती वीणावादिनी नम: मकर- ॐ बुद्धिदात्री सुधामूर्ति नम: कुंभ- ॐ ज्ञानप्रकाशिनि ब्रह्मचारिणी नम: मीन- ॐ वरदायिनी मां भारती नम: यहाँ जानिए कैसे हुआ था माँ स्कन्दमाता का जन्म आज इस स्तोत्र पाठ और कवच से करें माँ स्कंदमाता को खुश आज माँ स्कंदमाता की पूजा में जरूर गाये यह आरती