कटाक्ष- सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

1-  “आजाद रहिये विचारों से..लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से”

2- “समझदार व्यक्ति खुद ग़लतियाँ नही करता है, बल्कि दुसरो की ग़लतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है।”

3- “ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है, ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।”

4- “सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है”

5- “जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!”

6- “इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं.”

7- “अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है”

8- “दुसरो की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।”

9- “मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे, उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।”

10- “ज़िंदगी मे इतनी तेज़ी से आगे दोड़ो की लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।”

11- “अगर आप किसी का अपमान कर रहे है तो वास्तव में आप आपना सम्मान खो रहे है”

12- “लोग आपके आइडिया को ग़लत बताते है तो आपकी ज़िम्मेदारी है की इसे सही साबित करके दिखाए! ”

13- “अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो।”

14- “जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे, खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे” 

15- “सबसे छोटा कार्य सबसे महान इरादे से हमेशा बेहतर होता है”

16- “कुछ भी असंभव नहीं . जो सोच सकते है, वो कर सकते है, और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।” 

17- “जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज़’ से, कुछ ‘नजर अंदाज़ ‘से.!”

18- “बातों की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती, मोर को देख के कौन कह सकता हैं कि, ये साँप खाता होगा”

19- “यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है!!”

20- “जो खुद खुश रहते है उनसे दुनिया खुश रहती है ।”

WHO ने दी चेतावनी, जल्द हो सकते है और भी बुरे हाल

इटली में सुधरे हाल संक्रमित लोगों की संख्या में आई गिरावट

कोरोना: खांसने और अंधे होने के बाद 20 कुत्तों की मौत, दहशत में लोग

 

Related News