आज है सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतिथि, PM मोदी ने किया नमन

नई दिल्ली: भारत के पहले गृह मंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की आज यानी मंगलवार को 70वीं पुण्यतिथि है। अब आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नमन किया है। आप देख सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि, 'सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।'

इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।'

 

वैसे सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर साल 1875 को गुजरात के खेड़ा में हुआ था। वहीं उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में हुआ था। उस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इस वजह से उनका निधन हो गया।

गोवा जिला पंचायत चुनाव में BJP ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, 49 में से 32 सीटों पर जीत

यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटे अखिलेश, कहा- बड़े नहीं, छोटे दलों से करेंगे गठबंधन

क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर हुआ ऋतिक रोशन का केस, कंगना बोलीं- 'कब तक रोएगा छोटे से अफेयर के लिए'

Related News