सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है. खास बात यह है कि 8वीं, 10वीं, 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा, बीएससी करने वाले अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में सभी योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी 19 दिसंबर से पदों के लिए फॉर्म भर सकेंगे. कहां, किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकली है और कौन आवेदन कर सकता है, इसकी सभी जानकारी आप नीचे चेक कर सकते हैं. Jabalpur Cantonment Board Recruitment 2022-2023 के लिए पदों का विवरण:- यह भर्तियां सैनिटरी इंस्पेक्टर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट टीचर, इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर, पंप अटेंडेंट, चौकीदार, प्यून, माली, आया एवं सफाई वाले के पदों पर होगी. इसके लिए जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड में भर्ती निकली है. Jabalpur Cantonment Board Recruitment 2022-2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:- इच्छुक कैंडिडेट्स को एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू होगी एवं 8 जनवरी तक चलेगी. Jabalpur Cantonment Board Recruitment 2022-2023 के लिए योग्यता:- सैनिटरी इंस्पेक्टर – बीएससी एवं डिप्लोमा पास जूनियर क्लर्क – 12वीं पास के साथ हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग पास सहायक शिक्षक – ग्रेजुएशन के साथ बीएड इलेक्ट्रीशियन – आईटीआई के साथ 12वीं पास पाइप फिटर – 12वीं पास के साथ आईटीआई मोटर पंप अटेंडेंट – 12वीं पास के साथ आईटीआई चौकीदार, प्यून, माली, आया, सफाईवाला – 8वीं पास आयु सीमा:- कैंडिडेट्स की आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि ओबीसी के लिए यह 33 वर्ष एवं एससी, एसटी के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40, 43 एवं 45 वर्ष है. वेतनमान:- सैनिटरी इंस्पेक्टर – 28700 से 91300 जूनियर क्लर्क – 25300 से 80500 असिस्टेंट टीचर – 25300 से 80500 इलेक्ट्रीशियन 25300 से 80500 पाइप फिटर एवं पंप अटेंडेंट – 19500 से 62000 चौकीदार, प्यून, माली, आया, सफाईवाला – 15500 से 49000 कम उम्र में आप भी शुरू करने जा रहे है बिज़नेस तो ध्यान रखें ये बात क्या आप भी है ग्रेजुएट तो IIT गांधीनगर दे रहा इन पदों पर आवेदन करने का मौका RITES दे रहा इन पदों में आपको भी आवेदन करने का मौका