भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), मुंबई में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए BARC ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स BARC के ऑफिशियल पोर्टल barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.barc.gov.in/careers/recruitment के माध्यम से भी इन पदों (BARC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://recruit.barc.gov.in/barcrecruit/appmanager/UserApps के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (BARC Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (BARC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 89 पदों को भरा जाएगा. BARC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:- ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 01 जुलाई 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 31 जुलाई 2022 BARC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:- कुल – 89 पद वर्क असिस्टेंट-ए – 72 यू.आर.-20 एससी-15 एसटी-12 ओबीसी-15 ईडब्ल्यूएस-3) ड्राइवर – 11 यूआर-4 एससी-2, एसटी-2 ओबीसी-2 ईडब्ल्यूएस-1 स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 6 यूआर-3 एससी-1 ओबीसी-1 सेंट-1 BARC Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:- वर्क असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए. स्टेनो – न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. ड्राइवर – 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. BARC Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा:- वर्क असिस्टेंट – 18 से 27 वर्ष स्टेनो -18 से 27 वर्ष ड्राइवर – 18 से 27 वर्ष BARC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क:- कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा. BARC Recruitment 2022 के लिए वेतन:- स्टेनो – रु. 25,500/- ड्राइवर – रु. 19,000/- कार्य सहायक – रु. 18,000/ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में इन लोगों के लिए निकली नौकरियां, जल्द कर ले आवेदन इस राज्य में मिल रहा है 'ऑफिसर' बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन राजस्थान में निकली शिक्षक के पदों पर बंपर भर्तियां, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन