12वीं पास महिलाओं के लिए यहाँ निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए ANM बनने का बेहतरीन अवसर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने एएनएम के 1200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ANM के ऑफिशियल पोर्टल sams.co.in पर जाएं. इस पोर्टल पर एमपी एएनएम भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के साथ अप्लीकेशन लिंक भी मिलेगा. ANM पद पर भर्ती के लिए आवेदन 12 दिसंबर 2022 तक होगा. ANM भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर 2022 से आरम्भ होगी. आप अगर साइंस (रसायन विज्ञान, भौतिक और जीव विज्ञान) स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात् मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहायक नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से महिला बहुद्देशीय कार्यकर्ता/सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM) का दो साल का कोर्स की हैं तो आवेदन की पात्र हैं. साथ में मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग का वैध रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
 
एएनएम पद पर कैटेगरी वाइज भर्तियां:- 
पद नाम -एएनएम  
कुल भर्तियां:- 1200 
अनारक्षित- 324
EWS - 120
एससी - 192  
एसटी- 240
ओबीसी- 324
 
आयु सीमा:-
एएनएम पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 43 साल के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.
 
वेतनमान:-
मध्य प्रदेश में एएनएम पद पर भर्ती होने के बा 12000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
 
मध्य प्रदेश एएनएम भर्ती नोटिफिकेशन 2022 
 
GSCARDB में इन पदों पर अभी करें आवेदन
 
IAF ने जारी किए Exam के रिजल्ट, इस तरह करें चेक
 
IOCL में 30 नवंबर के पहले कर दें आवेदन

Related News