ग्राउंड वाटर विभाग में नौकरी पाने का मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता

आंध्र प्रदेश ग्राउंड वाटर विभाग (UPGWD) ने तकनीकी असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स APGWD के ऑफिशियल पोर्टल apsgwd.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://apsgwd.ap.gov.in/home पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://apsgwd.ap.gov.in/jobNotifications के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 74 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

APGWD Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 15 सितंबर आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 सितंबर

APGWD Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:- कुल पदों की संख्या- 74

APGWD Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

APGWD Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा:- कैंडिडेट्स की आयुसीमा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

APGWD Recruitment 2022 के लिए वेतन:- वेतन : रु. 18,000/- प्रति माह यात्रा भत्ता: रु. 5,000/- प्रति माह

इंडिया सिक्योरिटी प्रेस में इन पदों पर निकली नौकरियां, लाखों में मिलेगी सैलरी

यहाँ महिलाओं को घर बैठे मिलेगी नौकरी, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

कथित नौकरी घोटाले पर असम विधानसभा स्थगित, 6 समुदायों को एसटी का दर्जा

Related News