CPRI Recruitment 2022: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट, CPRI ने MTS, टेक्नीशियन, इंजीनियरिंग ऑफ़िसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से आरम्भ होगी. वहीं कैंडिडेट्स 21 नवंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल पोर्टल cpri.in पर विजिट करना होगा. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 65 पद भर्ती के जरिए भरे जाएंगे. जिसमें इंजीनियरिंग ऑफ़िसर ग्रेड 1 के 20, साइंटिफिक इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 7, टेक्निशियन ग्रेड 1 के 15, असिस्टेंट ग्रेड 2 के 16 एवं MTS के 7 पद सम्मिलित हैं. CPRI Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 नवंबर 2022 आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 नवंबर 2022 CPRI Recruitment 2022 के लिए आवश्यक मानदंड:- फ़िलहाल भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है. शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं पात्रता मानदंड की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को विस्तृत नोटिफिकेशन का इंतज़ार करना होगा. नोटिफिकेशन ऑफिशियल पोर्टल cpri.in से चेक किया जा सकेगा. CPRI Recruitment 2022 के लिए वेतनमान:- इंजीनियरिंग ऑफ़िसर ग्रेड 1 – 44,900 साइंटिफिक इंजीनियरिंग असिस्टेंट – 35,400 टेक्निशियन ग्रेड 1 – 19,900 असिस्टेंट ग्रेड 2 – 25,500 MTS ग्रेड 1- 18,000 इसके अतिरिक्त भर्ती के लिए जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इस लिंक https://cpri.res.in/sites/default/files/Advertisement%20English%20Short.pdf पर जाएं. ग्रेजुएट के लिए यहाँ निकली बंपर भर्तियां, फटाफट कर लें आवेदन IWST कर्नाटक में 21 अक्टूबर के पहले करें आवेदन RITES बंगाल में इस पद पर अभी करें आवेदन