माइनिंग सेक्टर पीएसयू में सरकारी नौकरियां, इन पदों पर हो रही है भर्तियां

भारत में माइनिंग के क्षेत्र में सबसे बड़ी पब्लिक प्लेस की कंपनी ओएमसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 15 अक्टूबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.51/ओएमसी) के मुताबिक विभिन्न डिपार्टमेंटों में ई-3 ग्रेड में मैनेजर के पोस्ट के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आमंत्रित किये जाते हैं। इन पोस्ट के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स ओएमसी के आधिकारिक पोर्टल, omcltd.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये आवेदन जमा करा सकते हैं। ऑफलाइन अप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी दिनांक 18 नवंबर 2020 तय की गयी है।

पदों का विवरण: मैनेजर (मिन.) – 4 पद मैनेजर (फाइनेंस) – 4 पद मैनेजर (सिविल) – 2 पद मैनेजर (आईटी) – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:  मैनेजर (मिन.) – माइनिंग इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक। सम्बन्धित क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव। 

मैनेजर (फाइनेंस) – आईसीएआई/आईसीडब्ल्यूएआई का एसोशिएट / फेलो मेंबर। सम्बन्धित क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव। आ

मैनेजर (सिविल) – सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक। सम्बन्धित क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव। 

मैनेजर (आईटी) – कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक या एमसीए डिग्री या सिस्टम्स मैनेजमेंट में एमबीए/पीजीडीएम। सम्बन्धित क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव। 

आयु सीमा: सभी पदों के लिए आयु सीमा 30 सितंबर 2020 को अधिकतम 36 वर्ष है।

ऐसे करें आवेदन: अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये नोटिफिकेशन में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 18 नंवबर तक इस पते पर स्पीड पोस्ट से जमा कराएं – जनरल मैनेजर (पीएण्डए), ओडिशा माइनिंग कॉपोरेशन लिमिटेड, ओएमसी हाउस, भुवनेश्वर – 751001।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://omcltd.in/Portals/0/Pdf/advertisementexecutive.pdf

टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकली वेकेंसी, ऐसे होगा चयन

एमपी में निकली 4000 कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती, यहाँ करें आवेदन

भारतीय रेलवे ने निकाली कई भर्तियां

Related News