चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद AIADMK पार्टी का महासचिव कौन से होगा, इसको लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी, लेकिन इन सब के बीच आज AIADMK पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में शशिकला नटराजन को पार्टी का महासचिव चुना लिया गया है. बता दे कि जयललिता के निधन के बाद यह पार्टी की पहली जनरल काउंसिल की बैठक थी. इस बैठक में सभी की सर्वसम्मिति से शशिकला को पार्टी का महासचिव चुना गया है. गौरतलब है कि बुधवार को पार्टी में महासचिव पद चुनाव को लेकर सभा का आयोजन किया गया था और इसमें शशिकला पुष्पा अपने पति के साथ पर्चा दाखिल करने के लिये पार्टी कार्यालय पहुंची थी. जैसे ही शशिकला अपने पति के साथ सभा में पहुंची, वहां मौजूद पार्टी के अन्य सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया. पार्टी पदाधिकारियों का कहना था कि शशिकला को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया है, बावजूद इसके शशिकला ने पर्चा दाखिल करने का प्रयास किया. मोदी-सेल्वम मुलाकात : 'वरदा' राहत के लिए एक हजार करोड़ और अम्मा को भारत रत्न की... शशिकला ने की जयललिता की मौत की जांच...