नए साल से टूरिस्ट वीजा दे सकता है सऊदी अरब

अबूधाबी : सऊदी अरब खुद को दुनिया के लिए खोल रहा है। एक अहम बदलाव के चलते इस अरब देश ने 2019 से टूरिस्ट वीजा देने का फैसला किया है। हालांकि इसकी आंशिक शुरुआत पिछले हफ्ते से ही हो गई जब देश में पहली बार फॉर्मूला ई रेस का आयोजन हुआ। इसमें न सिर्फ दूसरे देशों से हजारों लोग बुलाए गए बल्कि रियाद में एक बड़ा रॉक शो भी हुआ। देश के इतिहास में यह इवेंट पहली बार हुआ था। 

बड़े पैमाने पर पहली बार हुई पहल 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बदलाव की दिशा में न सिर्फ टूरिस्ट बल्कि दूसरे मायनों में भी सऊदी की नरम और प्रोग्रेसिव छवि बनाने की दिशा में पहली बार बहुत बड़े पैमाने पर पहल हुई है। 18 दिसंबर को देश में पेश बजट में टूरिस्ट और मनोरंजन के लिए उतना आवंटन दिया गया जितना पिछले पचास सालों का कुल आवंटन मिलाकर भी नहीं हुआ था। 

बहुत कुछ है अरब में 

सऊदी अरब के मीडिया प्रभारी कि माने तो सऊदी की छवि जिस तरह से बाहर प्रोजेक्ट की गई, अब वह ऐसी नहीं है। उन्होंने बताया हम एक उदारवादी, प्रगतिवादी मुस्लिम छवि को न सिर्फ प्रोजेक्ट करेंगे बल्कि ऐक्शन से उसे साबित भी करेंगे। उनकी माने तो देश में मक्का-मदीना की धार्मिक यात्रा के अलावा भी बहुत कुछ है.

इस कारण अब विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी

सरकार ने फिर इस साल मांगी ऐप्पल से डिवाइस और अकाउंट की जानकारी

इमरान ने भारत के खिलाफ छोड़ा अब यह नया शिगूफा

Related News