रविवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउदी अरब की वायु रक्षा प्रणाली ने यमन से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को बीच रास्ते में ही ध्वस्त कर दिया. खबरों के अनुसार यह मिसाइल दक्षिणी जिजान शहर को निशाना बना कर दागी गई थी. इस हमले में एक पाकिस्तानी नागरिक के घायल होने की खबर भी है. इस घटना पर ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों ने अपने समाचार केन्द्र अल मसीरा के जरिए दावा करते हुए कहा ही कि मिसाइल से जिजान स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया गया था. सरकारी मीडिया का कहना है कि पिछले ही रविवार को एक और ऐसी ही मिसाइल को नष्ट किया गया था. साउदी अरब ने पिछले महीने ही ऐसे हमलों के संकेतों को पहचानने के लिए एक नई सायरन प्रणाली का परीक्षण किया था. ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों ने अपने समाचार केन्द्र अल मसीरा के हवाले से कहा है कि मिसाइल से जिजान स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया गया था. लेकिन यह हमला पूरा नहीं हो सका. बता दें ईरान समर्थित विद्रोहियों ने पिछले कुछ महीनों के भीतर पडोसी मुल्क साउदी अरब के खिलाफ कई मिसाइल हमले किए है. इस देश पर दागी गई मिसाइल फिर.. तालिबान से बदला ले रहा ISIS डोनाल्ड ट्रंप फिर भड़के उत्तर कोरिया पर