BJP ने सविता खत्री को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली : हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए ताजा चुनाव के बाद जहाँ एक एक करके हर पार्टी के उम्मीदवार अपनी पार्टियां छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वहीँ बीजेपी अपनी पार्टी में कोई भी दागदार या किसी भी अपराध में लिप्त उम्मीदवार या मंत्री नहीं रखना चाहती.

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने सविता खत्री को, जो एमसीडी चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार थीं, पार्टी से निष्काषित कर दिया है. बता दें की सविता दिल्ली के नरेला बार्ड से एमसीडी चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी थीं. संदीप कुमार से प्रचार करवाने पर उन्हें पार्टी से बहार कर दिया गया है.

संदीप कुमार जो कि पहले केजरी सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री थे, और उनके सेक्स सीडी कांड के बाद उन्हें जेल की हवा कहानी पड़ी थी. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने सविता के लिए चुनाव प्रचार किया और यही सविता के बहार जाने का कारण बना. संदीप के चुनाव प्रचार के कारण भाजपा ने सविता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया.

अखिलेश बोले भाजपा जैसे नकली देश भक्त हमें न समझाएं

MCD चुनाव : आप के आंतरिक सर्वे में भाजपा को मिल रही है 202 सीटें

राजा भैया के मंच पर नजर आने से लगी अटकलें, क्या भाजपा में होगा रघुराज

 

Related News