अंगारकी गणेश चतुर्थी की पूजा विधि

सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस साल का सावन एक बहुत ही शुभ सयोंग लेकर आया है जिसमे आपको कई लाभ हो सकते हैं. दरअसल आज सावन महीने का पहला मंगलवार है और आज ही अंगारकी चतुर्थी मनाई जा रही है. ऐसा कहा जाता है कि जो चतुर्थी मंगलवार को पड़ती है तो वह अंगारकी चतुर्थी कहलाती है.

आज के दिन हर कोई व्रत रखते हैं और भगवान गणेश जी की ख़ास तरीके से पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो कोई भी व्रत रखता उन्हें पूरे साल भर के चतुर्थी व्रत का फल मिल जाता है. अगर आप इस विधि के अनुसार भगवान गणेश जी की पूजा करेंगे तो आपको जल्द ही मनचाहा फल मिल सकता है.

घर में मौजूद वास्तुदोष दूर करते हैं गणेश जी

अंगारकी चतुर्थी पूजा-विधि :

इस दिन आप सच्चे मन से भगवान गणेश का व्रत रखे और उनकी पूरे विधि विधान के साथ पूजा करें. इसके लिए आप धूप-दीप, पुष्प, दुर्वा और यथासंभव मेवा गणेश जी को अर्पित करें. भगवान गणेश को सबसे ज्यादा मोदक पसंद है इसलिए आप उनकी मन पसंद चीजों का भोग लगाए. पूजा के दौरान आप इस मंत्र का जाप करें.

गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।

उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्।।

ये भी पढ़े

इस पक्षी के पंख को घर में रखने से होगी धन वर्षा

19 अगस्त तक इन राशियों को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

आज है अंगारक चतुर्थी, राशि के अनुसार ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा

Related News