आप सभी जानते ही होंगे कि हिंदू धर्म के लोगों के लिए सावन का महीना विशेष माना जाता है. वहीं इस पूरे महीने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. उन्हें खुश करने के लिए लाखो जतन किये जाते हैं. आप जानते ही होंगे सावन का महीना भगवान शिव का पसंदीदा माना गया है इसी कारण इसे महत्वपूर्ण माना गया है. वैसे सावन के सभी सोमवार भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. अब आज हम आपको बताते हैं सावन सोमवार व्रत की तारीख. सावन सोमवार व्रत की तारीख - -पहला सावन सोमवार व्रत 06 जुलाई 2020 -दूसरा सावन सोमवार व्रत 13 जुलाई 2020 -तीसरा सावन सोमवार व्रत 20 जुलाई 2020 -चौथा सावन सोमवार व्रत 27 जुलाई 2020 -पांचवां और अंतिम सावन सोमवार व्रत 03 अगस्त 2020 सावन सोमवार व्रत विधि: आप सभी को बता दें कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठेकर पूरे घर की सफाई कर स्नान आदि कार्यों से निवृत्त हो जाना चाहिए. उसके बाद पवित्र गंगाजल पूरे घर में छिड़कें और अब घर के पूजा स्थल को साफ कर या किसी पवित्र स्थान पर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें. अब यह सब करने के बाद इस मंत्र से संकल्प लें- ''मम क्षेमस्थैर्यविजयारोग्यैश्वर्याभिवृद्धयर्थं सोमव्रतं करिष्ये" इसके पश्चात ध्यान करें- ‘ध्यायेन्नित्यंमहेशं रजतगिरिनिभं चारुचंद्रावतंसं रत्नाकल्पोज्ज्वलांग परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम्‌. पद्मासीनं समंतात्स्तुतममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं विश्वाद्यं विश्ववंद्यं निखिलभयहरं पंचवक्त्रं त्रिनेत्रम्‌॥ शिव और माता पार्वती का षोडशोपचार पूजन करें. अब इसके बाद व्रत कथा सुनें और शिव जी की आरती उतारें. अब अंत में प्रसाद वितरण करें. अब आप फलाहार करें. इस सावन भोले का अभिषेक नहीं कर सकेंगे कांवड़ यात्री, भक्तों को करना होगा ऑनलाइन दर्शन यहाँ जानिए श्रावण मास 2020 में शाही सवारी की तिथियां यहाँ जानिए रावण की शिवभक्ति की अनोखी कथा