सावन का महीना आरम्भ हो गया है। सावन का महीना हिन्दुओं के लिए बहुत अहम होता है। इस महीने में शिव भगवान का पूजन किया जाता है। कहा जाता है इस महीने में सोमवार के दिन शिव जी का पूजन कर उनकी आरती कर उन्हें खुश किया जा सकता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं शिव जी की आरती, जिसे कर आप उन्हें खुश कर सकते हैं। शिव जी आरती- जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा । ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । एकानन चतुरानन पंचानन राजे । हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे। त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी । चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे । सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता । जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका । प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी । नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे । कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा । आप इस आरती को पूजा खत्म होने के बाद करें क्योंकि इससे हर मनोकामना की पूर्ति होती है। निरहुआ संग आम्रपाली ने किया रोमांस, वीडियो देख फैंस बोले- हाय, आपकी ये अदा।।। एक बार फिर BJP पर भड़कीं प्रियंका गाँधी, कहा- 'काले कृषि कानून वापस लो' राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है: सिक्किम CM पीएस गोले