सोलापुर को पीएम मोदी ने दी 3,168 करोड़ की सौगात, कांग्रेस को बताया कामों को लटकाने वाली पार्टी

सोलापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोलापुर में कांग्रेस पर जनसभा को संबोधित करते हुए उस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कामों को लटकाने वाली पार्टी और भाजपा काम करने वाला दल है. अपनी सरकारी की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि क्षेत्र के लिए उन्होंने काम करने का वादा किया था और उन्होंने काम करके दिखाया है.

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने आज सोलापुर में 3,168 करोड़ रूपए की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही इस अवसर पर पीएम ने नागरिकता बिल को लेकर बताया कि  पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता का रास्ता भी अब स्पष्ट हो गया है. 

पीएम मोदी ने दूसरी और सवर्ण आरक्षण को लेकर भी बाटे कहें. उन्होंने बताया कि कल लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ और अब आज यह बिल राज्यसभा में भी पास किया जाएगा. सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने पर पीएम ने कहा कि  हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10% आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है. 

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की 'परीक्षा', इस ख़ास विषय पर छात्रों से करेंगे चर्चा

परेश रावल ने विवेक ओबेरॉय को आड़े हाथों लेते हुए कहा- 'मुझसे अच्छा मोदी कोई नहीं बन सकता'

राकेश रोशन के कैंसर की खबर सुनते ही पीएम मोदी ने जताई चिंता

भाजपा नेता ने पहने कुछ ऐसे कपड़े, तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं सके पीएम मोदी

Related News