'बच्चों पर भूत-प्रेत का साया, चली जाएगी जान…', बोलकर तांत्रिक ने डॉक्टर दंपत्ति से ठगे 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जालसाजों ने एक चिकित्सक दंपत्ति के साथ ठगी की है. जालसाजों ने चिकित्सक एवं उनकी पत्नी को बताया कि उनके बेटे के सिर पर प्रेत बाधा है. कभी भी उसकी जान जा सकती है. यह सुनते ही डॉक्टर दंपत्ति डर गए तथा जालसाजों के बोलने पर 51 तोला सोना और 31 लाख रुपये लुटा बैठे. हालांकि बाद में ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. फिर भोपाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार किया है.

वहीं दूसरे जालसाज की तलाश कराई जा रही है. पुलिस ने उनके पास से अब तक 33.3 तोला सोना बरामद भी कर लिया है. वहीं बाकी माल की रिकवरी के लिए दबिश तेज कर दी है. मामला भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया, 110 ओल्ड अशोका गार्डन ने रहने वाली मीरा पिप्पल ने शिकायत दी है. बताया कि उनके पति डॉ. हरीराम पिप्पल डॉक्टर हैं तथा स्वयं का चिकित्सालय संचालित करते है. मीरा के मुताबिक उनके छोटे बेटे का हाल ही में तीन बार एक्सिडेंट हो गया. ऐसे में उनके जानने वाले अब्दुल सोहेल से उन्हें सलाह दी कि वह किसी तांत्रिक को दिखाएं. उसने बताया कि वह स्वयं भी तंत्र मंत्र करते हैं तथा वह उनके बच्चे की समस्या का समाधान कर सकते हैं. फिर सोहेल ने अपने साथी फराज को बुलाया तथा फिर तांत्रिक क्रिया की आड़ में डॉक्टर दंपत्ति से घर में रखा सोना एवं नगदी एक बैग में रखवाया और मौका देखकर वहां से फरार हो गए. मीरा पिप्पल ने ठगी का एहसास होने पर अशोका गार्डन थाने में शिकायत दी. 

तत्पश्चात, हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी की एवं सुराग के सहारे अपराधियों का पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया. मुख्य अपराधी की पहचान ऐशबाग थाना क्षेत्र के सोनिया गांधी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय अब्दुल सोहेल के रूप में हुई. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने चिकित्सक दंपत्ति से थोडा थोडा करके 50 तोला सोना एवं तकरीबन 31 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए हैं. उसने बताया कि रुपया तो उन लोगों ने खर्च कर दिया है, मगर सोना मुथुट फाइनेंस बैंक में गरिवी रखा है. फिर पुलिस ने आरोपी को बैंक में ले जाकर गिरवी रखा सोना बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के घर से भी सोने की 2 चेन बरामद की है. अब पुलिस सोहेल के साथी फराज की तलाश में जुटी है.

'हमें भी चाहिए एक कैबिनेट मंत्री पद', बोले सांसद श्रीरंग बारने

गर्लफ्रेंड संग रेस्टोरेंट में डिनर कर रहा था पति, अचानक आ गई पत्नी और फिर...

'कांग्रेस नेताओं को अपने ही गाँव-कस्बों से वोट नहीं मिले..', कर्नाटक के चुनावी नतीजों पर शिवकुमार की समीक्षा बैठक

Related News