नई दिल्ली - ग्राहकों को निम्न ऋण दरों पर उपलब्ध कराने के मकसद से भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने आज विशेष ऋण योजना ‘होप लोन’ की घोषणा की.यह जानकारी बैंक के एक बयान से मिली. बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार उधारी दर की सीमांत लागत (एम.सी.एल.आर.) में कमी के कारण घटी ब्याज दरों का लाभ होप लोन योजना में मिलेगा.इसे उदाहरण के रूप में यूँ समझा जा सकता है कि 50 लाख रुपए के आवास ऋण पर 30 साल की अवधि के लिए लगभग 3.5 लाख रुपए की बचत होगी. एक खास बात यह है कि एम.सी.एल.आर. में कमी से बैंक के आवास ऋणों की प्रभावी दर महिलाओं के लिए 9.25 प्रतिशत जबकि पुरुषों के लिए 9.30 प्रतिशत रखी गई है. बढ़ाना होगा भारत का रक्षा बजट