8500 पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक में 8500 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले हफ्ते, 10 दिसंबर 2020 को ख़त्म होने जा रही है। ऐसे सभी इच्छुक केंडिडेट जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे बैंक के आधिकारिक पोर्टल, sbi.co.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन: https://ibpsonline.ibps.in/sbiappamay20/

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 20 नवंबर 2020 आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 10 दिसंबर 2020

शैक्षणिक योग्यता:  एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए वे ही कैंडिडेट्स आवेदन पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री पास की हो। 

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 अक्टूबर 2020 से की जाएगी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

चयन प्रक्रिया:  एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रथम चरण की ऑनलाइन लिखित परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित होगी, जिसमें जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा रीनजनिंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड विषयों से कुल 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी तथा कुल तय अंक 100 हैं। लिखित परीक्षा में 0.25 निगेटिव मार्किंग भी है। लिखित परीक्षा में सफल घोषित कैंडिडेट्स को स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ट्रेनिंग की अवधि और स्टाइपेंड: एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया के जरिये चयनित कैंडिडेट्स को सम्बन्धित राज्य एवं जिले के ब्रांचों में तैनाती की जाएगी। अप्रेंटिस की अवधि 3 साल होगी। अप्रेंटिस के दौरान प्रशिक्षुओं को पहले वर्ष के दौरान 15000 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष में 16500 रुपये प्रतिमाह तथा तीसरे वर्ष में 19000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://sbi.co.in/documents/77530/400725/19112020_english+detailed+advt+apprentice.pdf/ef324fa1-143a-7167-dedb-612f654c36e3?t=1605791862261

2,500 MTS पदों पर निकली वेकेंसी, ये लोग कर सकते है आवेदन

एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग दाखिले की बढ़ाई अंतिम तारीख

यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, देंखे पूरा विवरण

Related News