अब डेबिट कार्ड से नहीं होगा फ्रॉड, बैंक देंगे ये सुविधाएं

नई दिल्ली: देश में तकनीक में होती उन्नति के कारण तकनीकी अपराधों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां बता दें कि लगभग रोजाना ऐसे अपराधों की खबरें मिलती रहती है जिसमें एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी करके पैसे निकाले जाते हैं। साथ ही बैंक लगातार अपने ग्राहकों को मैसेज और ईमेल के जरिए सतर्क करते रहते हैं। इसके अलावा आपकी हर ट्रांजेक्शन के बारे में आपको जानकारी भेजी जाती है। इसके बावजूद आपको थोड़ा और सतर्क रहने की जरुरत है। 

 

एयर एशिया से साझेदारी तोड़ अब इसमें हिस्सेदारी खरीदेगा टाटा ग्रुप

यहां बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले दो सालों में अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे। एसबीआई ने एसबीआई क्विक नाम से एक ऐप लांच किया है। जिसके जरिए आप अपने डेबिट कार्ड को आसानी से ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप इंस्टॉल करनी होगी, जिसके बाद आप कार्ड को जब चाहें तब ऑन और ऑफ कर सकते हैं। 

जेट एयरवेज को बचाने के लिए आगे आई मोदी सरकार, टाटा से मांगी मदद

एसबीआई ग्राहक अपनाएं यह तरीका

 1. एटीएम कार्ड कंफिगरेशन को चुनें।  2. एटीएम कार्ड को स्विच ऑन/ ऑफ करने के विकल्प का चुनाव करें।   3. अपने कार्ड की आखिरी 4 संख्या को एंटर करें।   4. अगले पेज पर दो विकल्प मिलेंगे जो चैनल्स और यूसेज के होंगे। इस चैनल में एटीएम का विकल्प पहला है।  वहीं इसी तरह यदि आपके पास आईसीआईसीआई का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप आईमोबाइल ऐप के जरिए इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

यह है तरीका:- 

1. अस्थायी तौर पर कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करें। 2. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए ब्लॉक या अनब्लॉक करें। 3. अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के लिए ब्लॉक या अनब्लॉक करें। 4. एटीएम से निकासी के लिए ब्लॉक या अनब्लॉक करें।

खबरें और भी 

लगातार गिर रही सोने की कीमतों ने शादियों का सीजन आते ही मारी छलांग

देश में अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट से जुड़े नशा तस्‍करों के तार

सप्ताह के आखिरी दिन चमका बाजार, सुबह से ही दिखी तेज़ रिकवरी

Related News