SBI ने ब्लॉक किये सवा छह लाख डेबिट कार्ड

नई दिल्ली : कुछ ग्राहको द्वारा वायरस से प्रभावि‍त एटीएम उपयोग करने की जानकारी मिलने के बाद एसबीआई ने अपने और उसके सहयोगी बैंकों ने करीब 6 लाख 25 हजार डेबि‍ट कार्ड ब्लॉ‍क कर दि‍ए हैं, जो करीब 0.25 फीसदी कार्ड्स हैं. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई ने जुलाई के आखिर तक 20.27 करोड़ डेबि‍ट कार्ड्स जारी कि‍ए हैं. इसमें से 0.25 फीसदी करीब 5.07 लाख कार्ड्स को ब्लॉ्क कि‍या गया है. इसमें उसके सहयोगी बैंक भी शामिल है जिन्होंने करीब 25 करोड़ डेबि‍ट कार्ड्स इश्यू कि‍ए हैं.

बता दें कि कुछ ग्राहकों ने अपने कार्ड्स ब्लॉक होने को लेकर शि‍कायत की थी, जिसके बाद कॉर्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लि‍ए इन्हें ब्लॉक कर दि‍या गया है. कार्ड होल्डर्स को बि‍ना नोटि‍स दि‍ए ही उनके कार्ड्स को ब्लॉक कर दि‍या गया है. बैंक ने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर ब्लॉक के बारे में सावधान कि‍या है.

अब ग्राहकों को अपने संबंधि‍त ब्रांच में जाकर नए कार्ड्स के लि‍ए दोबारा आवेदन करना होगा. एटीएम के किसी भी गलत इस्तेमाल से बचने के लिए ग्राहकों से तुरंत अपना पिन बदलने की अपील की गई है, ताकि भविष्य में किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सके.

एसबीआई ने की 'होप लोन' की घोषणा

Related News