आजकल कई चौकाने वाले मामला सामने आ रहे हैं और ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला कोलकता से सामने आया है। जी दरअसल यहाँ एक शख्स ने चौकाने वाला दावा किया है। उसका कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच से उसे केवल इसलिए वापस लौटा दिया गया, क्योंकि उसने शॉर्ट्स (Shorts) पहन रखी थी। केवल यही नहीं बल्कि बैंक स्टाफ ने उससे फुल पैंट पहनकर आने को कहा। अब इस मामले में शख्स ने ट्विटर पर SBI से शिकायत की है और यह पूछा कि, 'क्या बैंक में आने वाले कस्टमर के लिए कोई ड्रेस कोड है?' इस मामले में जिस युवक के बारे में बात हो रही है वह कोलकाता में रहने वाले आशीष है और उनके इस सवाल का बैंक ने जवाब भी दिया है। जी दरअसल आशीष ने SBI को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ''SBI आज शॉर्ट्स पहनकर आपकी एक ब्रांच गया, इस पर मुझसे कहा गया कि मुझे फुल पैंट पहनकर वापस आने की जरूरत है, क्योंकि ब्रांच ग्राहकों से सभ्यता बनाए रखने की अपेक्षा करती है। क्या इस बारे में कोई आधिकारिक नीति है कि ग्राहक क्या पहन सकता है और क्या नहीं?'' वहीँ दूसरी तरफ आशीष के इस ट्वीट के जवाब में बैंक ने बताया कि 'ऐसा कोई ड्रेस कोड नहीं है।' जी दरअसल ट्वीट का रिप्लाई करते हुए SBI ने जवाब दिया और लिखा, 'हम आपकी चिंता को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, हम यह स्पष्ट करते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई नीति या निर्धारित ड्रेस कोड नहीं है, वे अपनी पसंद के अनुसार तैयार हो सकते हैं और सार्वजनिक स्थान के लिए स्थानीय रूप से स्वीकार्य मानदंडों/परंपरा/संस्कृति पर को ध्यान में रख सकते हैं।' वैसे आशीष के इस ट्वीट पर अब तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं और कुछ लोग बैंक को गलत बता रहे हैं तो कुछ आशीष को। बड़ा खुलासा! मौत से ठीक पहले कैसा लगता है? चारा घोटाला: 23 नवंबर को CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे लालू यादव दो लाख की पूंछ बनवाकर प्रोफेशनल मरमेड बनी ये लड़की