SBI ने MCLR में की भारी कटौती, अब होम लोन में मिलेगा फायदा

एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड ब्याज दरों में भारी कटौती की है. इस कटौती के पश्चात् एक साल का एमसीएलआर 7.85 प्रतिशत से घटकर 7.75 प्रतिशत पर आ गया है. इसमें 10 बीपीएस की कमी आई है. वहीं, नई दरें 10 मार्च 2020 से लागू हो गई हैं. 

आपको बता दे कि वित्त वर्ष में एसबीआई ने लगातार 10वीं बार एमसीएलआर में कटौती की है. इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा. क्योंकि उनकी होम लोन की ईएमआई में भारी कमी आएगी. वहीं, एक दिन और एक माह के एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कमी की गई है. यह 7.45 प्रतिशत पर आ गया है. वहीं, तीन माह का एमसीएलआर 7.65 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी पर आ गया है. इसमें 15 आधार अंकों की कमी आई है. दो साल और तीन साल का एमसीएलआर 10 अंक कम हुआ है, जिसके पश्चात् यह क्रमश: 7.95 और 8.05 प्रतिशत हो गया है. 

एमसीएलआर के अतिरिक्त आज एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है. वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट (दो करोड़ रुपये से कम) पर एसबीआई ने एलान किया है. नई दरें 10 मार्च 2020 से लागू होंगी. सात से 45 दिन की एफडी पर आम नागरिकों चार प्रतिशत ब्याज मिलेगा, 46 से 179 दिन पर पांच फीसदी, 180 से 210 दिन और 211 से एक साल की एफडी पर 5.50 फीसदी हैं. वहीं, एक साल से दो साल, दो साल से तीन साल, तीन साल से पांच साल और पांच साल से 10 साल की एफडी पर 5.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 0.50 फीसदी ज्यादा है.

आपको बताते चले कि इससे पहले सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी एमसीएलआर में कटौती का एलान किया था. इसमें 10 आधार अंकों की कमी की गई थी और बैंक के मुताबिक, नई दरें 11 मार्च यानी आज से लागू होंगी. एक साल का एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत से घटकर आठ प्रतिशत हो गया है. वहीं, एक माह का एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत हो गया है.

कोरोना का खौफ, भारत ने रद्द किया इन यूरोपियन देशों वीज़ा

कुछ मंत्री और विधायक नहीं करना चाहते जनता को नाराज

इस महिला के पास दो देशों की नागरिकता, जानिए क्या है पूरा मामला

Related News