SBI का ग्राहकों को एक और झटका, जल्द बंद होगा मोबाइल वॉलेट

नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक याने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पिछले कुछ दिनों से अपने ग्राहकों को लगातार एक के बाद एक झटके दिए जा रहा है. इस बैंक ने कुछ दिनों पहले ही एटीएम से कैश निकालने की सीमा को घटाने के साथ-साथ बैंक के मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड्स को भी साल के अंत तक बंद करने की घोषणा की थी. अब एसबीआई की ओर से ऐसी ही एक और खबर सामने आई है जिससे इस बैंक के ग्राहकों को एक बड़ा झटका लग सकता है. 

देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा आरबीआई और सरकार के बीच मतभेद - प्रो गुप्ता

दरअसल एसबीआई ने हाल ही में एक घोषणा की है कि वो आगामी 30 नवंबर 2018  के बाद से अपनी मोबाइल वॉलेट बेस्ड एप एसबीआई बडी को बंद करने जा रहा है. बैंक ने इस मामले में हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर जानकारी देकर ग्राहकों को अपने इस फैसले के बारे में सूचित किया है. इसके साथ ही एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

 भारतीय स्टेट बैंक: 1 दिसंबर से बैंक ग्राहकों को नहीं देगा यह सर्विस

बैंक की ओर से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि जिन लोगों के एसबीआई बडी के एकाउंट्स में बैलेंस है उसका क्या होगा और ऐसे एकाउंट्स कब बंद होंगे. हालाँकि बैंक ने अपने ग्राहकों से यह जरूर कहा है कि यदि उनका इस एप में बैलेंस है तो इसे जल्द ही निकाल ले. 

ख़बरें और भी 

इलाहाबाद बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 1823 करोड़ का घाटा, बैड लोन निकला वजह

रेपो रेट को यथावत रख सकती है आरबीआई, बैंकों की बढ़ सकती है मुश्किलें

सॉफ्टबैंक कॉर्प लाएगा अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

Related News