नई दिल्ली: भारत की शीर्ष बैंक एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक नीलामी नोटिस जारी किया है, जिसमे कहा गया है कि "नियामकीय दिशानिर्देश के अनुरूप वित्तीय संपत्ति की बिक्री को लेकर बैंक की नीति के तहत हम इन खातों को संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी)/ बैंक/ एनबीएफसी/ वित्तीय संस्थानों के समक्ष रखेंगे. बैंक अधिकारी के अनुसार इन 11 खातों में जानकी कारपोरेशन लि. के ऊपर सर्वाधिक 592.53 करोड़ रुपये का क़र्ज़ बकाया है. दीवाली पर शॉपिंग करने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लें ये खास बातें इसके अलावा अन्य खातों में वीनस रेमेडीज लि. के ऊपर 83.01 करोड़ रुपये, एसबीएस ट्रांसपोल लाजिस्टिक्स प्राइवेट लि. पर 63.36 करोड़ रुपये, आर एस लुथ एजुकेशन ट्रस्ट पर 60.62 करोड़ रुपये, नीलांचल आयरन एंड पावर लि. पर 52.41 करोड़ रुपये और श्री बालमुकुंद पालीप्लास्ट के ऊपर 50.12 रुपये बैंक के बकाए हैं. शेष पांच कंपनियों के ऊपर कुल बैंक का 117 करोड़ रुपये का क़र्ज़ बाकी है. अगर इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो आपकी ज्वेलरी हो जाएगी जब्त एसबीआई ने 1019 करोड़ रुपये की वसूली के लिये कर्ज बकाए वाले 11 खातों को बिक्री के लिये रखा है. इन एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) खातों को संपत्ति पुननिर्माण कंपनियों और वित्तीय कंपनियों को बेच दिया जाएगा. देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि इन क़र्ज़ बाकी वाले खातों की नीलामी 22 नवंबर को की जाएगी. आपको बता दें कि एसबीआई का कुल एनपीए 212840 करोड़ रुपये का हो गया है. मार्केट अपडेट:- बिना जोखिम के बढ़ाना चाहते हैं पैसा, तो यहाँ करें निवेश क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपनी क्रेडिट लिमिट, तो इन चीज़ों का रखें ध्यान एटीएम के एक्स्ट्रा चार्ज से हैं परेशान, तो ये है आपका समाधान