'नितीश कुमार की खाल उधेड़ देंगे..', जातिवार जनगणना को लेकर फिर भड़के राजभर

पटना: बिहार की सियासत में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राज्य में एंट्री कर ली है। पटना में सुभासपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यहां ओपी राजभर ने प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं है और उनके वादे भी खोखले हैं ऐसे में बिहार के लोगों को आगामी चुनावों में उनसे सावधान रहना चाहिए।

एक मीडिया चैनल को दिए गए साक्षात्कार में सुभासपा ने कहा है कि वो अब सावधान रैली के जरिए जनता को समझा रहे हैं कि देश के नेताओं से लोग सावधान रहें और अपनी लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि कल तक लोग अंग्रेजों के गुलाम थे, आज नेताओं के गुलाम हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार की जातिवार जनगणना का जो वादा था, उसका क्या हुआ। राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार का वाद खोखला था और यदि वह वादा सही होता तो अब तक जातिगत जनगणना पूरी हो गयी होती।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने लगे हैं, मगर जो वादा पहले कर चुके हैं वो पूरा करें। उन्होंने कहा कि ये जो वादा करने वाले लोग हैं, ये निभाएंगे कब ? नीतीश कुमार जातिगत जनगणना का कोई समय तो बता दें। राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार की खाल उधेड़ने की अपनी बात पर वो अब भी कायम हैं और आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित पार्टी रैली में बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से सावधान करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में न रोजगार मिला और न ही कोई वाद पूरा हुआ है, सिर्फ खोखले वादों के दम पर नीतीश पीएम बनने का सपना सजा रहे हैं।

'नोटों पर हों गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर..', केजरीवाल से सलमान बोले- अल्लाह को भी शामिल करो

TRS के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश, 15 करोड़ के साथ 3 हिरासत में

'हिंदुस्तान में रहना है तो लक्ष्मी-गणेश की जय कहना होगा', AAP नेता का आया बड़ा बयान

Related News