SC/ST एक्ट: जलते देश की पुकार, भगवान है कहां रे तू....

एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठन सोमवार को देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत बंद के आह्वान पर देश के अलग-अलग शहरों में दलित संगठन और उनके समर्थकों ने ट्रेन रोकीं और सड़कों पर जाम लगाया. उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में तोड़फोड़, जाम और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. 

हिंसा से जलते देश के हालात - -मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हालात काफी नाजुक हैं.  -एमपी में अब तक 5 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि राजस्थान के बाडमेर में एक हिंसक झड़प में 25 लोग घायल हुए हैं. -सुबह से पूरे देश से हिंसा की खबरें आ रही हैं. -यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हिंसा की निंदा की है, लेकिन उन्होंने एससी-एसटी एक्ट का समर्थन किया है.  -कई शहरों में पुलिस थानों को भी निशाना बनाया गया है. साथ ही सरकारी वाहनों में आगजनी की गई है.  -प्रदर्शनकारियों के बवाल के चलते कई रूट पर ट्रेनें चल नहीं पाईं. साथ ही कई हाईवे घंटों तक जाम रहे. -हिंसा में पत्रकारों पर भी हमला  -प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में मध्यप्रदेश के मुरैना में फायरिंग की खबर है. पुलिस फायरिंग में यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई -है. जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. -ग्वालियर में प्रदर्शन कर रहे दो समूहों के भिड़ने पर दो लोगों की मौत होने की खबर है.  - भिंड में भी एक मौत की खबर है. वहीं, राजस्थान के अलवर में आंदोलन उग्र होने पर पुलिस की फायरिंग में 3 युवक जख्मी हो गए हैं. -किडनी डायलिसिस के लिए मुजफ्फरनगर से मोदी नगर जा रही महिला के कार पर प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में हमला किया. -दिल्ली-गाजियाबाद रोड पर एम्स के डॉक्टरों और नर्सों से भरे बस पर दलित प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, किसी को चोट नहीं लगी. बस में कुल 25 लोगों का स्टॉफ सवार था. -इलाहाबाद में रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों दलितों ने ट्रैक जाम कर डाला. विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोग पटरियों पर लेट कर गए जिससे --कई ट्रेन आवागमन के कारण बाधित हुई.  -मेरठ में बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया. कंकर खेड़ा थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.  -हापुड़ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. आरोप है कि भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया. -पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोक दी हैं और हाइवे जाम कर दिए हैं. -उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग लगा दी

ताज़ा हालातों में देश को अब किसी से कोई आशा भी नहीं है, वह जल रहा है, झुलस रहा है, सह रहा है और शायद उसके मुँह से अब निकल ही गया होगा ' भगवान है कहां रे तू....  '

 

एससी-एसटी एक्ट : समाज के लोगोँ ने नेशनल हाईवे किया जाम

यूपी के कई शहरों में हिंसक हुआ 'भारत बंद'

SC/ST एक्ट की आग में पहली जिंदगी मुरैना में झुलसी, युवक की मौत

 

Related News