अरुणाचल प्रदेश के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी सुनवाई

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब सुप्रीम कोर्ट को दखलअंदाजी करनी पड़ रही है। मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी। अदालत का कहना है कि ये मसला राज्यपाल और स्पीकर की शक्तियों को लेकर है। इसलिए इस मामले को 2 जजों की खंडपीठ नहीं सुन सकती। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद नेबाम रेबिया ने याचिका दायर की थी। 16 दिसंबर को ईंटानगर में एक सामुदायिक हॉल में डिप्टी स्पीकर की अध्यक्षता में हुई विधानसभा की एक सत्र में कांग्रेस के 14 विधायकों और बीजेपी के विधायकों ने रेबिया को स्पीकर के पद से हटा दिया था।

रेबिया ने इन कांग्रेसी विधायकों को अयोग्य करार दिया था। राज्यपाल ने स्पीकर नबाम रेबिया को पद से हटाने के लिए विशेष सत्र बुलाया। इसके लिए बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल को नोटिस जारी की थी.

 लेकिन इस विशेष सत्र में न तो मुख्यमंत्री आए और न ही उनका कोई मंत्री आया। खबर के अनुसार, अरुणाचल की विधान सभा को सील कर दिया गया था।

Related News