धोनी को राहत, आपाराधिक प्रकरण खारिज

नई दिल्ली: क्रिकेटर और भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को सोमवार के दिन बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके उस मामले को खारिज कर दिया है, जिसमें उन पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगा था।  लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनके प्रकरण को खारिज करने का निर्णय सुनाया।

भगवान के रूप में दर्शाया था-

गौरतलब है कि धोनी पर चलने वाला यह मामला अप्रैल 2013 से जुड़ा हुआ है। उस दौरान उनकी लोकप्रियता को भुनाने की दृष्टि से उन्हें एक मैग्जिन में बतौर भगवान विष्णु के रूप में दर्शाया गया था।

धोनी का इस तरह की तस्वीर मैग्जिन के कवर पेज पर छपा था। जिस धोनी को भगवान विष्णु के रूप में कवर पेज पर दर्शाया गया, इसके बाद ही इसलिये बवाल खड़ा हो गया था क्योंकि एक तो उन्हे भगवान विष्णु के रूप में दिखाया गया वहीं दूसरी ओर उनके हाथों में विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट भी दे दिये गये थे और तो और उनके हाथ में जूते भी नजर आये तो निश्चित ही उनके खिलाफ बवाल खड़ा होना था।

बताया जाता है कि हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत करने के मामले में आंध्रप्रदेश की एक अदालत ने धोनी के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया था लेकिन इसके बाद मामला जब सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो वहां से वारंट पर स्टे लगा दिया गया।

धोनी की बायोपिक में दिखेंगे उनके रियल टीचर

Related News