जम्मू - कश्मीर में राज्यपाल शासन की मांग पर SC ने दिया ध्यान

नई दिल्ली। जम्मू - कश्मीर राज्य में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद उपजे राजनीतिक और जनतांत्रिक बवाल को लेकर राज्य में राज्यपाल का शासन लगाने की मांग की जा रही है। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय इस तरह की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई करने की बात कही है। गौरतलब है कि पेंथर्स पार्टी ने हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद जम्मू कश्मीर में उपजे हालात को लेकर राज्यपाल शासन लगाने की मांग भी की।

बुरहान वानी की मौत के बाद विभिन्न जिलों में हिंसा भड़क उठी हिंसा में बड़े पैमाने पर लोग मारे गए थे। ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग घायल हो गए। राज्य में राजनीति गहराने और विभिन्न जिलों में 14 दिनों से कफ्र्यू लगने की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं राज्य के जिस तरह के हालात थे उसे लेकर सीएम महबूबा मुफ्ती ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने राज्यपाल एनएन वोहरा से भेंट की। इस भेंट में जम्मू - कश्मीर में अमन बहाली की बात भी कही गई। उन्होंने राज्य के वर्तमान हालात पर गंभीरता जताई। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सर्वदलीय बैठक कर भाजपा की रणनीति भी जानी।

Related News