जल्लीकट्टू पर अब सुनवाई 31 जनवरी को

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय तमिलनाडु में आयोजित होने वाले विशेष और पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू को लेकर 31 जनवरी को सुनवाई करेगी। केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय एक याचिका को लेकर लिया गया है। दरअसल यह याचिका तमिलनाडु में आयोजित होने वाले सांडों की लड़ाई के एक खेल को लेकर दायर की गई थी।

गौरतलब है कि इस खेल का प्रतिवर्ष आयोजन होता हैै। इस मामले मेें 6 जनवरी को एक अधिूसचना जारी की गई थी जिसे याचिका के माध्यम से वापस लिए जाने की मांग की गई थी। न्यायालय ने कहा कि न्यायालय 31जनवरी या इसके बाद ही सुनवाई कर सकेगा।

इस तरह के मामले में सुनवाई करने और फैसले को सुरक्षित रखने वाली पीठ अपनी प्रक्रिया अपनाएगी। याचिका को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व में जल्लीकट्टू से जुड़ी याचिकाओं को दायर करने की अनुमति दी गई। अब इस मामले में मंगलवार को सुनवाई की जाएगी।

जल्लीकट्टू के बाद अब कंबाला को बचाने का हो रहा प्रयास

जल्लीकट्टू को लेकर ‘एनिमल वेलफेयर बोर्ड’ की याचिका पर 30 को होगी सुनवाई

Related News