कोरोना से जान गंवाने वालो मरीजों के आँकड़े ने बढ़ाई परेशानी, 24 घंटों में सामने आया भयावह आंकड़ा

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की गति फिर अनियंत्रित हो चली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 235532 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौत का आंकड़े भयावह हैं. इस महामारी की चपेट में आने से 871 मरीजों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल देश में सकारात्मकता दर 13% से अधिक है.

सक्रिय मामले: 20,04,333 सकारात्मकता दर: 13.39% कुल टीकाकरण: 1,65,04,87,260

शनिवार को केंद्र सरकार 5 प्रदेशों में कोरोना के हालात की समीक्षा करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर कोरोना के हालात, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों तथा उपायों की समीक्षा करेंगे. केंद्रीय मंत्री शनिवार दोपहर नजदीकी 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशों में कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे. वही कोरोना का नया एपीसेंटर कर्नाटक भी सभी को परेशानी में डाल गया है. वहां पर रोज के 35 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. मौतें भी अब अधिक होने लगी हैं. मगर चौंका देने वाली बात ये है कि वहां पर ओमिक्रॉन का संकट कम है. आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक में मामले अवश्य अधिक आ रहे हैं, मगर उसकी वजह से ओमिक्रॉन ना होकर डेल्टा वैरिएंट ही है. जिस वैरिएंट ने देश में कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर ला दी थी, कर्नाटक में अभी भी वही वैरिएंट अधिक एक्टिव चल रहा है.

गेनब्रिज एलपीजीए टूर्नामेंट में अदिति का शानदार प्रदर्शन, तीसरे नंबर पर बनाया स्थान

भारत को अपने बजट में बुनियादी ढांचा खर्च बढ़ाने की उम्मीद है

मेघालय के मुख्यमंत्री ने मेघालय को टॉप-10 राज्य बनाने का संकल्प लिया

 

Related News