गया: बिहार के गया से एक दुखद घटना सामने आ रही है यहाँ एक तेज गति स्कूली बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस पलटने से 14 बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। साथ ही स्कूल की एक टीचर भी घायल हुई है। इस हादसे के सिलसिले में स्कूल प्रशासन कुछ भी बोलने से मना कर रहा है। दरअसल, गया डोभी रोड स्थित ओटीए के पास शनिवार को प्राइवेट स्कूल बस बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बड़े वाहन को ओवरटेक करने के कारण बस बेकाबू होकर सड़क किनारे जा पलटी। इसमें स्कूल के 14 बच्चे चोटिल हो गए। सभी चोटिल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया। इस दुर्घटना में स्कूल की एक टीचर भी चोटिल हुई है। वही एक बच्चे ने बताया कि हम लोग स्कूल जा रहे थे। तभी ये दुर्घटना हुई। बस पलटते ही खिड़की के शीशे से मेरा सिर टकरा गया, जिससे सिर में चोट आई है। वही बच्चे का कहना है कि आज स्कूल में स्पोर्ट-डे था। तत्पश्चात, दिवाली की छुट्टी होने वाली थी। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि आज प्रातः एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 14 बच्चे चोटिल हो गए हैं। सभी को भर्ती कराया गया है। उपचार चल रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। 'पेंशन-वेतन तो वक्त पर देते नहीं..', केरल सरकार से विवाद पर बोले गवर्नर आरिफ खान, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची बात यहाँ बिना श्री राम के विराजित है माता सीता की प्रतिमा, अयोध्या से पहले यहां बना मंदिर 'अगर तुमने लोगों पर उंगली उठाई या आंख उठाकर भी देखा तो...', CM शिवराज ने सरेआम कांग्रेस को दी धमकी