मुंबई: समुद्र में डूबे 3 स्कूली बच्चें, हुई मौत

मुंबई: मुंबई के दादर इलाके में समुद्र में डूबने से तीन बच्चो की मौत हो गयी है. डूबने वाले तीनों बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के बीच है. तीनों धारावी के बीएमसी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ते थे. जिनके नाम  अनूप , रोहित और भरत है. ये स्कूल बंक करके समुद्र किनारे घूमने आये थे. जहा पर समुद्र में आयी ऊँची लहरों में तीनो बह गए. जिससे तीनो की मौत हो गयी है.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ये तीनों क्लास बंक कर यहां घूमने आए थे. मस्ती करते हुए तीनों समुद्र में थोड़े अंदर की तरफ चले गए. तभी अचानक हाईटाइड आया, जिसकी चपेट में आने से तीनो समुद्र में समा गए. 

समुद्र किनारे खड़े लोगो ने इन्हे डूबता देख वह पर मौजूद गार्ड को सूचित किया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम आयी. फायर ब्रिगेड और लाइफगार्ड्स ने तीनों बच्चों को रेस्क्यू के लिए 3 घंटे ऑपरेशन चलाया जिसके बाद इनके शव खोजे गए . तीनों के शव निकाल लिए गए हैं. वही इनके पास मिली स्कूल आईडी से इनकी पहचान हुई है. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि इनके साथ और भी बच्चे थे किन्तु इनके डूबने के बाद वे वहा से भाग गए. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

दो युवकों की मौत का वीडियो हुआ वायरल

केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा ने की बंद की अपील

जॉनी वॉकर जो बस में टिकट काटते काटते बन गए कॉमेडी के बादशाह

उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल, कई नदियाॅं बह रही हैं खतरे के निशान से ऊपर

नितिन गडकरी ने कहा, देश के 100 पूल ढह सकते है कभी भी, तुरंत दे ध्यान

साऊथ की सनसनी रवि तेजा से भी हुई ड्रग रैकेट मामले में पूछताछ

फतेहाबाद में अनियंत्रित स्कूल बस हुई हादसे की शिकार, हादसे के वक्त बस में थे 23

 

Related News