आगरा: पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून पर कई जिलों में हिंसा होने के कारण एहतियात बरत रहे आगरा प्रशासन के अफसरों ने स्कूल-कॉलेजों को दो दिन और बंद रखने का फैसला लिया है. अब ये 25 को क्रिसमस की छुट्टी के बाद 26 को ही खुलेंगे. हालांकि लिखापढ़ी में इन छुट्टियों की वजह शीत लहर बताई गई है. वहीं, नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक घटनाओं की आशंका को देखते हुए फिरोजाबाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा 23 दिसंबर सुबह आठ बजे तक बंद रखने का फैसला किया है. जानकारी मिली है कि डॉ. बी.आर आंबेडकर में 23 और 24 दिसंबर 2019 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 25 दिसंबर के बाद हो पाएंगी. जंहा इंटरनेट सेवा रविवार को भी बंद रही. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि यह सोमवार दोपहर 12 बजे चालू करवा दी जाएगी. आगरा में स्कूल-कॉलेज 21 दिसंबर से बंद हैं. इस बीच कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य रही. रविवार को धूप भी खिली. इसलिए माना जा रहा था कि छुट्टी आगे बढ़ाने का कोई कारण नहीं है, स्कूल-कॉलेज सोमवार को खुल ही जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिरोजाबाद समेत अन्य जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए छुट्टी बढ़ाने का निर्णय लिया. इंटरनेट 19 दिसंबर की रात 12 बजे बंद कर दिया गया था. यह पहला मौका है जब इंटरनेट को इतने लंबे समय के लिए बंद रखा गया है. बाद में घोषित होगी सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि: सूत्रों से मिली जानकार९ी के अनुसार इस बात का पता चला है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के संस्थानों व संबद्ध कॉलेजों में 23 और 24 दिसंबर 2019 की स्थगित सेमेस्टर परीक्षाओं की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.जंहा विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू होनी थी. जिला प्रशासन की ओर से स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश के बाद परीक्षा स्थगित की जा रही है. परीक्षाएं सात जनवरी तक चलनी थी. अब अवधि बढ़ जाएगी. वहीं विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. गिरजाशंकर शर्मा का कहना है कि 25 दिसंबर के बाद स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि घोषित की जाएगी. झारखंड चुनाव: किंग मेकर की भूमिका में आजसू ? भाजपा से सुदेश महतो से किया संपर्क इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता बीडब्ल्यूएफ जूनियर खिताब, दूसरी बार फिर जीती ट्रॉफी CAA: उपद्रवियों पर चला योगी सरकार का डंडा, हिरासत में लिए गए 879 प्रदर्शनकारी