स्कूल प्रशासन ने छात्र की टांगों पर चला दी कैंची

कानपुर: यूपी में आपराधिक मामलों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. योगी आदित्यनाथ सरकार राज में एक घटना स्कूल प्रशासनों के ऐसे दुखद सच को बयां करती है. यूपी के कानपुर में 11वीं क्लास के एक स्टूडेंट के साथ स्कूल प्रशासन ने शर्मनाक हरकत की. 

खबरों की माने तो 11 वीं क्लास का छात्र स्कूल में यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आया तो आया जिसके बाद उसे लहूलुहान कर दिया गया. छात्र ने यूनिफॉर्म की जगह जींस पेंट पहनकर आ गया था. इस बात से नाराज स्कूल के स्टाफ ने सजा के तौर पर उसकी पहनी हुई जींस काट दी. जींस कैंची से काटने पर युवक का पैर भी बुरी तरह कट गए. मामले की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है.

इस मामले में छात्र के पिता विनोद पाल का कहना है कि यदि स्कूल को बच्चे के स्कूल ड्रेस न पहनने पर आपत्ति थी ही तो वे उसे वापस भेज देते लेकिन इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पिता नव बताया कि, स्कूल मैनेजर ने यूनिफॉर्म नहीं पहन के आने का कारण तक नहीं सुना. बिना बात सुने ही  यह बेहद दर्दनाक सजा दे डाली.

लाखों रुपये देकर करवाती हैं डंडों से पिटाई

बिहार की बिजली से चलती है मुंबई की लोकल ट्रेनें

मोदी सरकार को दें आईडिया, मिलेंगे 10 लाख रूपए

 

Related News