विज्ञान ने कई ऐसी जानकारियाँ हमे दी हैं जो हैरान कर देने वाली है. विज्ञान ने कई ऐसी तथ्यों के बारे में बताया है जिन्होंने हमे सोचने पर मजबूर कर दिया. बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके जवाब हमारे पास नहीं होते हैं लेकिन विज्ञान उन बातों के जवाब बहुत ही आसानी से दे देता है. ऐसे में विज्ञान के कई ऐसे तथ्य भी है जिनके बारे में जानकर, सुनकर विश्वास ही नहीं होता. आज हम आपको कुछ ऐसे ही तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आप यकीन ही नहीं करेंगे. विज्ञान के अनुसार अगर आप रेजर ब्लेड खाते हैं तो आपका पेट उसे करीब 24 घंटे के अंदर पचा लेता है. विज्ञान यह मानता है कि कान और नाक का बढ़ना कभी रुकता नहीं है वह हमेशा बढ़ते रहते हैं. विज्ञान का कहना है कि अगर आप एक बार में 10,000,000 केले खा लेंगे तो वह भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा क्योंकि केले में पोटासियम होता है. विज्ञान का मानना है कि हमारे खून में नमक होता है वह भी उतना जितना समुद्र के पानी में होता है इस वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि हमारे जिंदगी का आधार ही समुद्र है. विज्ञान के मुताबिक़ जानवरों को भी सपने देखने की आदत होती है खासकर चूहों को. जब चूहे सोते हैं तो वह खाने के बारे में सपने देखते हैं. विज्ञान की मानें तो कई ऐसे ग्रह है जिनपर हीरे की बरसात होती है जैसे - नेप्च्यून, यूरेनस, बृहस्पति, और शनि. बॉडी बनाने के बाद इसलिए सिकुड़ जाता है लिंग बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा हॉटडॉग, ये रही खासियत मैक्डोनाल्ड्स की 6 साल पुरानी खाने की चीज़ लाखों में हुई नीलाम