सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो एसएससी की परीक्षाओं में पूछे जाते है

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य -विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स,रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

प्रश्न - भोजन का खट्टा या कड़वा होना किस कारण होता है? उत्तर - अम्ल या क्षारक के कारण।

प्रश्न - नींबू में कौन सा अम्ल उपस्थित होता है? उत्तर - सिट्रिक अम्ल।

प्रश्न - सिरके के में कौन-सा अम्ल होता है? उत्तर - तनु एसिटिक अम्ल।

प्रश्न - क्षारक किसे कहते हैं? उत्तर - जो लाल लिटमस पेपर को नीला कर देते हैं।

प्रश्न - अम्ल किसे कहते हैं? उत्तर - जो नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं।

प्रश्न - अम्लो तथा क्षारकों का आधुनिक सिद्धान्त किस प्रकृति पर आधारित है? उत्तर - विद्युत-अपघटनी सिद्धान्त पर।

प्रश्न - विद्युत-अपघट्य किसे कहते हैं? उत्तर - जिन यौगिकों का विद्युत धारा की उपस्थिति में अपघटन हो जाता है।

प्रश्न - प्रबल विद्युत-अपघट्य किसे कहते हैं? उत्तर - वे विद्युत-अपघट्य जिनका जलीय विलयन में पूर्ण आयन हो जाता है।

प्रश्न - दुर्बल विद्युत-अपघट्य किसे कहते हैं? उत्तर - वे विद्युत-अपघट्य जो पूर्ण आयनित नही होते हैं।

प्रश्न - आयनिक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया? उत्तर - आर्हेनियस

प्रश्न - किसी विद्युत-अपघट्य पदार्थ को जल में विलेय करने पर क्या घटित होता है? उत्तर - वे धनावेशित तथा ऋणावेशित कणों में विभाजित हो जाते हैं।

प्रश्न - प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है? उत्तर - प्रबल अम्ल जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं-

प्रश्न - लेड बैट्रियो में प्रयुक्त किया जाने वाला अम्ल है - उत्तर - सल्फ्यूरिक अम्ल (38%)

प्रश्न - शुद्ध जल का pH मान  कितना होता है ? उत्तर - शुद्ध जल उदासीन होता है तथा उदासीन विलयन का pH मान 7 होता है.

प्रश्न - H2S विलयन का pH मान कितना होता है?

उत्तर - H2S विलयन एक अम्लीय विलयन है तथा अम्लीय विलयन का pH मान सदैव 7 से कम होता है.

प्रश्न - पाचन क्रिया के दौरान उत्पन्न आमाशयिक रसों (Gastric juices) का pH मान होता - उत्तर - 7 से कम, क्योंकि इनमे HCI (प्रबल बल) उपस्थित होप्ता है.

प्रश्न - सूचकों का क्विनोनाइड सिद्धान्त किस पर आधारित है? उत्तर - सूचकों का क्विनोनाइड सिद्धान्त चलावयवता पर आधारित है.

प्रश्न - क्षारीय विलयन में फीनाल्फ्थेलिन सूचक का रंग होता है? उत्तर - फीनाल्फ्थेलिन सूचक क्षारीय विलयन में लाल रंग दर्शाता है.

विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एक्साम में आते है -

कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आते है ऐसे प्रश्न

यदि आपका सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान कमजोर हो तो अवश्य पढ़ें

समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

आने वाली सरकारी नौकरियों में सफलता चाहते है तो पढ़ें -सामान्य ज्ञान

 

Related News