कहते है कुत्ता इन्सान का सबसे अच्छा दोस्त होता है. साथ ही कुत्तो को काफी वफादार भी माना जाता है. बॉलीवुड में तो कुत्तो की वफादारी पर 'तेरी मेहरबानियां' जैसी फिल्में भी बन चुकी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर कुत्तो का जन्म सबसे पहले कहा हुआ था? हमे पता है आपका पास ना इतना समय है और ना इतना दिमाग की आप ऐसी चीज़ें सोच सके. तो चलिए हम ही आपको बता देते है की कुत्तो का जन्म सबसे पहले कहा हुआ था. हाल ही में कुछ चीनी वैज्ञानिको ने दावा किया है की कुत्तो का जन्म सबसे पहले चीन में हुआ था. चीन में कुत्तो का जन्म 33000 हज़ार साल पहले हुए था. जबकि मध्य एशिया में कुत्तो का जन्म करीब 15000 हज़ार साल पहले हुआ था. वैज्ञानिको ने इस दावे का आधार दुनिया भर में किये गए अध्यन को बताया है. (VIDEO) कुछ ऐसा ही होता है हमारा बीहेव जब हमारे दोस्त के घर में होता है कुत्ता फू डॉग से बढाए अपने घर की पोजेटिव एनर्जी Video : दो पैर पर चलने वाले इस Puppy को देखकर हर कोई है हैरान