आकाशगंगा से 1000 गुना ज्यादा चमकीली गैलेक्सी की हुई खोज

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर रोज नए नए आविष्कार देखे जा सकते है. ऐसे में विज्ञान की दुनिया में भी हर रोज नए नए कीर्तिमान देखने को मिल रहे है. जो मानव जीवन के कई उपयोगी कार्यो में अपनी साझेदारी कर रहे है. ऐसे में हाल ही में  वैज्ञानिकों ने हमारी आकाशगंगा (मिल्की वे) से 1000 गुना ज्यादा चमकीली गैलेक्सी (आकाशगंगा) की खोज की है. जो वैज्ञानिको के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वाइस सेटेलाइट और यूरोपीय अंतरिक्ष एजैंसी के प्लांक सेटेलाइट से मिले आंकड़ों की मदद से वैज्ञानिकों ने इस सबसे चमकीली आकाशगंगा की खोज की गयी है. जिसमे स्पेन की वेधशाला में वैज्ञानिकों ने ग्रान टेलिस्कोपियो केनेरियास (जीटीसी) की मदद से  इस खोज को पूर्ण किया है. इसके बारे में बताया गया है कि इसमें सालाना 1000 सौर द्रव्यमान के बराबर तारों का निर्माण हो रहा है.

जिस गैलेक्सी की खोज हुई है वह आकशगंगा से 1000 गुना ज्यादा चमकीली बताई जा रही है. जो आने वाले समय में अंतरिक्ष एक अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. 

चीन ने दूसरे ग्रह पर 200 दिनों तक रहने के लिए शुरू किया प्रयोग

अब Drone लगाएगा हर साल एक अरब पौधे

AIIMS में 1350 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

12वीं के बाद करें साइंस के ये कोर्स और बनाएं अपने करियर को बेहतर

करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान

 

Related News